युवाओं के दिलों को लुभाने आया Keeway का धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक, मिलेगा शानदार परफ़ॉर्मेंस और माइलेज

Keeway K300 R – अगर आप भी एक युवा हो और अपने लिए एक ऐसी तेज रफ्तार बाइक खरीदना चाहते हैं। जो की काफी ज्यादा पॉपुलर हो और बहुत डिमांड में भी हो तो ऐसे में Keeway K300 R बाइक आप सभी के लिए बेस्ट है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Keeway K300 R
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

यह बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में हाल ही में उपलब्ध हुई है। इस बाइक में 292.4 सीसी का इंजन मिलता है जो 27.1 एचपी की पावर जेनरेट कर सकती है।

Keeway K300 R शानदार परफॉर्मेंस 

Keeway K300 R बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आती है। इस बाइक में 292.4 सीसी का इंजन मिलता है। जो 27.1 एचपी की ताकत के साथ 25 न्यूटन मीटर तक का टारगेट कर सकता है। यह बाइक 150 किलोमीटर घंटे के टॉप स्पीड के साथ चलता है।

Keeway K300 R बेहतर माइलेज 

Keeway K300 R बाइक काफी अच्छे परफॉर्मेंस के साथ बेहतर माइलेज भी देता है। रिपोर्ट के जरिए बताया गया है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 32 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे हैं।

Keeway K300 R एडवांस्ड फीचर्स 

Keeway K300 R बाइक में आप सभी को काफी सारे फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जो रीडिंग के दौरान आपको सभी जरूरी जानकारी एक नजर में देता है। इसमें टच स्क्रीन या मोबाइल एप कनेक्टिविटी नहीं है। फिर भी इसकी स्क्रीन काफी क्लियर और यूजर फ्रेंडली है।

Keeway K300 R किमत

Keeway K300 R बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में उपलब्ध हो चुका है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,65,000 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Scroll to Top