Realme C71: कमाल के फीचर्स और धाकड़ लुक के साथ हुआ लॉन्च, 6300mAh बैटरी के साथ मिलेगा 45W फास्ट चार्जिंग

रियलमी कंपनी ने वियतनाम और बांग्लादेश जैसे कुछ चुनिंदा मार्केट में एक नया स्मार्टफोन रियलमी C71 लॉन्च किया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में कम्पास, प्रॉक्सिमिटी और एक्सलेरोमीटर सेंसर के साथ 6W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Realme C71
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

तो आइए जानते हैं, ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Realme C71 स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स के बारे में। 

Realme C71 Smartphone All Features And Specification 

Camera – रियलमी C71 स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा पीछे वाले भाग में Panorama फीचर के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है।  

Battery – रियलमी C71 स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6300mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – रियलमी C71 स्मार्टफोन को Lily White तथा Midnight Lily कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – रियलमी C71 स्मार्टफोन में 720×1604 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच Color IPS स्क्रीन दिया गया है, जो 264 PPI पिक्सल डेंसिटी और 85.2% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। 

Processor – रियलमी C71 स्मार्टफोन में 1.8 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – रियलमी C71 स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Weight & Dimension – फोन का कुल वजन 196 ग्राम तथा डायमेंशन 75.9×165.8×7.8mm है। 

Release Date – रियलमी C71 स्मार्टफोन को 2 June  2025 को ग्लोबल मार्केट में रिलीज किया गया था। 

Realme C71 Smartphone Price Detail 

रियलमी C71 स्मार्टफोन के (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) का प्राइस 15,999 BDT (लगभग 12,000 भारतीय रूपए) है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top