किफायती कीमत में लॉन्च हुआ Bajaj का दमदार इंजन वाला बाइक, मिलेगा धांसू लुक, देखें कीमत

बजाज कंपनी ने विंडस्क्रीन और एक रियर लगेज रैक के साथ बजाज डोमिनार 400 बाइक को लॉन्च किया है, जिसमें LCD Digital Display, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन टेंपरेचर इंडिकेटर तथा व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। 

Bajaj Dominar 400

तो आइए जानते हैं, Bajaj Dominar 400 बाइक के  सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस विवरण के बारे में। 

Bajaj Dominar 400 Features And Specifications Details 

Engine – बजाज डोमिनार 400 बाइक में 373.3cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 35 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 8800 आरपीएम पर 39.42 bhp का पावर जनरेट करता है। 

Top Speed & Range – बजाज डोमिनार 400 बाइक 155 kmph की टॉप स्पीड देती है तथा बाइक का राइडिंग रेंज 390 km है। 

Brakes & Wheels – बजाज डोमिनार 400 बाइक में डुअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है, जो फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आता है, जहां फ्रंट ब्रेक साइज 320mm तथा रियर ब्रेक साइज 230mm है। 

Dimensions – बजाज डोमिनार 400 बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm है तथा बाइक का व्हील बेस 1453mm, ऊंचाई 1243mm, चौड़ाई 863mm तथा लंबाई 2156mm है। 

Fuel Capacity – बजाज डोमिनार 400 बाइक की  फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है। 

Suspension & Chassis – बजाज डोमिनार 400 

बाइक के रियर में मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक with Nitrox, व्हील स्ट्रोक of 110mm तथा फ्रंट में टेलीस्कोपिक, 43mm USD Fork दिया गया है। 

Bajaj Dominar 400 Price Details in India 

बजाज डोमिनार 400 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 2,32,656 रूपए है तथा दिल्ली में बजाज के इस बाइक का ऑन रोड प्राइस 2,79,100 रुपए है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top