गरीबों के भी बजट में लॉन्च हुआ Mahindra Scorpio का नया वर्जन, मिल रहा स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज

महिंद्रा कंपनी ने ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Heater और एयर कंडीशनर के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी को लॉन्च किया है, जिसमें फ्रंट और रियर पार्किंग, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर तथा Engine Start/Stop बटन दिया गया है। 

Mahindra Scorpio N

तो आइए जानते हैं, Mahindra Scorpio N गाड़ी के इंजन पावर, टॉप स्पीड, परफॉर्मेंस और प्राइस विवरण के बारे में। 

Mahindra Scorpio N All Features And Specifications Details 

Engine – महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी में 2198cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 1750-2750 आरपीएम पर 400 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 3500 आरपीएम पर 172.45 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है। 

Performance & Top Speed – महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी का डीजल माइलेज ARI 15.42 kmpl है तथा गाड़ी 165 kmph की टॉप स्पीड देती है। 

Brakes & Steering – महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी के फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग के साथ आता है। 

Dimensions – महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 6,7 है तथा गाड़ी का व्हील बेस 2750mm, ऊंचाई 1857mm, चौड़ाई 1917mm तथा लंबाई 4662mm है।  

Interior & Exterior – महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी के इंटीरियर में 7 इंच डिजिटल क्लस्टर के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है तथा एक्सटीरियर में रियर विंडो वॉशर और इंटीग्रेटेड एंटीना मिलता है। 

Suspension & Chassis – महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी के रियर में मल्टी-लिंक, Solid Axle सस्पेंशन तथा फ्रंट में डबल विशबोन सस्पेंशन दिया गया है। 

Mahindra Scorpio N On Road Price Details in Delhi 

महिंद्रा स्कॉर्पियो N गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस 13,39,200 रूपए है तथा दिल्ली में महिंद्रा के इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस 16,61,777 रूपए है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top