Maruti Suzuki OMNI – भारतीय बाजार के मार्केट में मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा मारुति सुजुकी ओमनी को 2025 मॉडल के साथ लांच कर दिया गया है। भारत में जब भी मिनीवैन की बात आती है तो मारुति सुजुकी ओमनी का नाम पहले आता है।

मारुति सुजुकी कंपनी की ओर से 2019 में ही ओमनी का निर्माण बंद कर दिया गया था लेकिन भारत में काफी सारे कंपनियों की मिनी वैन मौजूद होने के बाद ओमनी की डिमांड बढ़ चुकी थी इसीलिए नया मॉडल लॉन्च किया गया है।
Maruti Suzuki OMNI इंजन
मारुति सुजुकी ओमनी इसको न्यू मॉडल में उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें की लगभग 1197 सीसी का दमदार इंजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जो की 70.67 एचपी का अधिकतम पावर और 98.5 न्यूटन न्यूटन तक का अधिकतम तर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है।
Maruti Suzuki OMNI माइलेज
जैसा कि आप सभी को बताया गया है। कि मारुति सुजुकी ओमनी में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए 1197 सीसी का इंजन कंपनी के द्वारा लगाया गया है। तो जब बात आती है मारुति सुजुकी ओमनी के माइलेज को लेकर तो बताया जाता है कि पेट्रोल वेरिएंट में मारुति सुजुकी ओमनी का औसत माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti Suzuki OMNI फीचर्स
भारतीय बाजार के मार्केट में मारुति सुजुकी ओमनी का नाम पहले से ही बनाया हुआ है। न्यू मॉडल मारुति सुजुकी ओमनी में काफी सारे फीचर्स है। जैसे कि रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एंड्राइड ऑटो एप्पल करप्ले 4 स्पीकर दो ट्विटर जैसे काफी सारे अनेक इंटरटेनमेंट फीचर्स इस गाड़ी में उपलब्ध हैं।
Maruti Suzuki OMNI कीमत
मारुति सुजुकी ओमनी को न्यू मॉडल में सिर्फ मिडिल क्लास लोगों के लिए ही डिजाइन किया गया है। क्योंकि इसमें अच्छे परफॉर्मेंस के साथ अच्छा माइलेज मिलने वाला है। आप सभी को मैं बता दूं कि मारुति सुजुकी ओमनी न्यू मॉडल के शुरुआती वेरिएंट का कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपए के बीच ही हो सकती हैं।