इस शानदार फोन में ओएस 13 सिस्टम, पांच हजार एमएएच की बैटरी, मस्त सेल्फी कैमरा, दो रैम और छह कलर ऑप्शन हैं।

इस फोन LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन, 50+50+50+50MP के चार कैमरों का सेटअप तथा मस्त लुक के साथ आता हैं।
इस फोन के सारे फीचर्स, कीमत और इसकी उपलब्धता के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Redmi Note 13 Ultra Features And Specifications
Display – इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में 1440 × 3200 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 6.73 इंच की साइज और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है।
Camera – मस्त रिकॉर्डिंग के साथ यह कैमरा सेटअप आता है। बत्तीस मेगापिक्सल के साथ सेल्फी है और रियर में 50+50+50+50MP के कैमरा आते हैं।
RAM And ROM – 12 जीबी और 16 जीबी की रैम इस फोन में मिलने वाली है। इसमें 256 जीबी और 512 जीबी की रोम प्रदान की गई है।
Processor – इस फोन में एंड्रॉयड 13, MIUI 14 का ओएस और Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट और Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
Battery – 5000mAh की बैटरी सिर्फ 35 मिनट में पूरी चार्ज होती है। यह वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है।
Color Options – यह Redmi Note 13 Ultra फोन Blue, Yellow, Black, Olive Green और White कलर में आता है।
Redmi Note 13 Ultra Price And Discount
यह फोन अभी ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको इस फोन का सही मूल्य और डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा।
भारत में इस फोन की कीमत ₹70 हजार से ₹75 हजार हो सकती है।