किफायती दाम में लॉन्च हुआ Samsung का शानदार 5G स्मार्टफ़ोन, DSLR जैसा कैमरा के साथ मिलेगा 8GB रैम

सैमसंग कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A25 लॉन्च किया है, जिसमें 8GB वर्चुअल रैम, माली-G68 जीपीयू और 38 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। 

Samsung Galaxy A25

तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy A25 स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Samsung Galaxy A25 Smartphone All Features And Specification 

Camera – सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा पीछे वाले भाग में 50MP+8MP+2MP का 3 कैमरा दिया गया है। 

Battery – सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन को Fantasy Blue, Optimistic Blue, Brave Black तथा Personality Yellow कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन में 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच Color सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 396 PPI पिक्सल डेंसिटी और 84.2 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। 

Processor – सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन में 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Weight & Dimension – फोन का कुल वजन 197 ग्राम तथा डायमेंशन 76.5×161×8.3mm है। 

Release Date – सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन को 11 दिसम्बर 2023 को रिलीज किया गया था। 

Samsung Galaxy A25 Smartphone Price Detail 

सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन के (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) का प्राइस 21,580 रूपए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top