मोटरसाइकल के दाम में आ रहा Tata Nano का नया मॉडल, 105 KM/H की टॉप स्पीड के साथ मिलेगा 21.9kmpl का माइलेज

इस कार में 21.9 kmpl का माइलेज, 105 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड, 3164mm की लंबाई आदि जैसे फीचर्स प्रदान किए जाते हैं।

Tata Nano

इसमें आपको 624cc का पेट्रोल सीएनजी इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन, 37.48 bhp की अधिकतम पॉवर, 51 Nm का अधिकतम टॉर्क तथा 24 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

यदि आप भी इस Tata Nano को खरीदने जा रहे हैं, तो उससे पहले इसके सारे फीचर्स, सेफ्टी, माइलेज और कीमत आदि की सही जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त कर लें।

Tata Nano Features And Specifications Details

Engine And Power – टाटा ने अपनी छोटी सी सुंदर कार में 624cc की कैपेसिटी का इंजन दिया है। यह इंजन 37.48 bhp @ 5500 rpm की अधिकतम पॉवर और 51 Nm @ 4000 rpm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। यह दो सिलेंडर वाला SOHC इंजन है।

Brake, Suspension And Steering – Tata Nano में रियर और फ्रंट दोनों में Drum Brakes दिए गए हैं। इसमें फ्रंट में McPherson Struts और रियर में Coil Spring का सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें पॉवर स्टीयरिंग दी गई है।

Dimensions Details – इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2230mm का व्हील बेस, 1652mm की हाइट, 1750mm की चौड़ाई, 3164mm की लंबाई और 765kg का Kerb Weight मिल जाता है।

Other Features And Specifications – इसमें फ्रंट पॉवर विंडो, लॉ फ्यूल वार्निंग, ट्रंक लाइट, हॅचबैक बॉडी टाइप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Nano Price And Discount Offers

इस कार के चार वेरिएंट अलग-अलग कीमतों में आते हैं। इनकी कीमत इनके फीचर्स, इंजन और सेफ्टी के आधार पर तय की गई है।

कार की भारत में कीमत ₹2.40 लाख से ₹2.50 लाख रुपए के बीच है।

डिस्काउंट ऑफर्स आपको किसी खास मौके या त्यौहार पर मिल सकते हैं, जिसकी जानकारी इनके पास के शोरूम से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top