इसमें आपको 2956cc का डीजल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन, 85hp की अधिकतम पॉवर, 250 Nm का अधिकतम टॉर्क तथा 65 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

इस कार में बढ़िया हाइट, शानदार व्हीलबेस, पॉवर विंडो आदि जैसे फीचर्स प्रदान किए जाते हैं।
इसके सभी काम के फीचर्स और इसकी प्राइस आदि की पूरी डिटेल इस आर्टिकल से जान लेनी चाहिए।
Tata Sumo Features And Specifications Details
Engine And Power – इस कार में आपको 2956 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 85 बीएचपी की पॉवर तथा 250 एनएम का टॉर्क प्रदान कर सकता है।
Brake And Steering – इस कार आपको दोनों ब्रेक प्रदान किए गए हैं। इसमें एकदम सही मजबूती और आपके कम्फर्ट के लिए एकदम तगड़ा सस्पेंशन दिया गया है। इसमें पॉवर स्टीयरिंग मिल जाता है।
Dimensions Details – इसमें आपको शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस, बढ़िया व्हील बेस, 1925mm की हाइट, 1700mm की चौड़ाई, 4420mm की लंबाई और 1850 किग्रा का वजन भी मिल जाता है।
Other Features Details – इसमें एसी, पॉवर विंडो, सात लोग सीटिंग कैपेसिटी, पैंसठ लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Tata Sumo Price And Discount Offers
इस कार के कई वेरिएंट विभिन्न कीमत के साथ आते हैं, जिनके फीचर्स और अन्य कारण के आधार पर अंतर हो सकता है।
इस कार की कीमत भारत में सात लाख से नौ लाख रुपए तक है।
डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।